NALANDA: बिहार(Bihar) के नालंदा जिले में सुबह-सबेरे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहाँ ट्रक और जीप वाहन की आमने सामने हुई जोरदार भिडंत में 1 व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.जबकि जीप में सवार 15 व्यक्ति घायल हो गए है.मिली जानकारी के मुताबिक जीप सवार सभी व्यक्ति तिलक समारोह के बाद शुक्रवार को वापस अपना घर लौट रहे थे.जिसके बाद सुबह-सबेरे यह भीषण सड़क हादसा हुआ है.वही घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.खुशहाली का माहौल गम में तब्दील हो गया.
पूरा मामला नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के फोरलेन के समीप का है.जहाँ ट्रक और जीप की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि हादसे में करीब 15 से लोग जख्मी हो गए । जिसमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया । मृतक की पहचान बेलक्षी थाना क्षेत्र के छौडिया निवासी बैजनाथ पंडित का 45 वर्षीय पुत्र संटू पंडित है । मृतक के पुत्र निरंजन कुमार ने बताया कि अपने मौसा की पुत्री का तिलक समारोह में शामिल होने सरमेरा थाना क्षेत्र के पोझ गांव से परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव गए थे। वापस लौटने के दौरान बिंद थाना क्षेत्र के फोरलेन के समीप अनियंत्रित ट्रक ने जीप में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ ।
घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया । बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि जाट और जीप की टक्कर में 1 लोगों की मौत हुई है जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं । जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है ।