20240811 173813

बिहार: आरा में तीन दोस्तों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

Three Boys Died Due To Drowning In Arrah: बिहार के आरा में रविवार (11 अगस्त) की सुबह डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना आरा नगर थाना क्षेत्र के मझौआं की है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. वहीं परिजनों ने बताया कि घटना के बाद हम लोगों ने डायल 112 पर फोन किया, जिसके बाद भी पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंच पाई. इसे लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है.

गहरे गड्ढे के पानी में डूब जाने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतको में अनिकेश कुमार 20 वर्ष- पिता बासुकीनाथ पांडे, शुभम कुमार 15 वर्ष- पिता समेन्द्र सिंह, अतुल कुमार शुक्ला 18 वर्ष- पिता अरविंद शुक्ला हैं. सभी मृतक आरा नगर थाना के देवनगर मझौआ निवासी हैं. बताया जा रहा है कि सुबह चार दोस्त क्रिकेट खेलने के लिए जमा हुए. हवाई अड्डे इलाके में गए थे, जहां क्रिकेट खेलने के बाद तीन दोस्त नहाने के लिए पानी में घुसे और एक दोस्त बाहर खड़ा था. इसी दौरान तीन लड़के जो नहाने के लिए पानी में गए थे, वह डूब गए.

स्थानीय निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सात बजे के आस-पास तीन लड़के गए थे. सभी ट्यूब लेकर नहाने के लिए उतरे एक लड़का नहीं गया. जब तीनों लड़के डूबने लगे तो उसने चिल्लाना शुरू किया. वहां पर बहुत ज्यादा गड्ढा है. वो लोग डूबने लगे तो आस-पास मौजूद लोग कोई बचाने नहीं आया. उसके बाद 112 पर फोन किए, लेकिन कोई नहीं उठाया उसके बाद जब फोन लगा तो बहुत देर तक कोई नहीं आया. जब हमलोग अपने से तीनों शव को पानी में से बाहर निकल लिए, तब जाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

वही इस घटना के बाद आरा के प्रभारी एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि तीनों का पोस्टमार्टम हो रहा है, हमलोग स्थानीय लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि इस बाढ़ आपदा के समय में वैसे स्थल पर जाने से परहेज करें. प्रशासन ऐसे स्थल पर निगरानी भी करेगा कि लोग वहां जाने से बचें. स्थानीय लोगों से बातचीत के क्रम में पता चला है बच्चे वहां गए थे. इस दौरान परिजनों ने सदर अस्पताल में काफी हंगामा किया. सूचना पर सदर एएसपी परिचय कुमार समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतक के स्वजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

मामले में क्या बोले आरा एएसपी?
वही आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई थी, इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. प्रयास के बावजूद तीनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका. परिजनों का कहना है कि वे लोग डायल 112 पर फोन कर रहे थे, लेकिन फोन बिजी बता रहा था. कंट्रोल रूम एक जगह सेंट्रलाइज है, इस कारण अन्य काल आने से बिजी बता रहा होगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *