BIHAR: पटना में खान सर के कोचिंग सेंटर को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सदर एसडीएम ने मंगलवार को निरीक्षण किया था। जांच रिपोर्ट में कई खामियां पाई गई हैं। इसके बाद कोचिंग के बाहर बुधवार को नोटिस चिपकाया गया है।
दरअसल, दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत के बाद पटना में भी जांच के लिए डीएम की ओर से टीम गठित की गई थी। हालांकि, खान सर के सभी कोचिंग संस्थान में पहले ही छुट्टी कर दी गई थी। गेट पर ताला लगा है। गार्ड को कोई जानकारी नहीं है। बोरिंग रोड चौराहे के पास जो कोचिंग है, उसमें एंट्री और एग्जिट गेट भी एक ही हैं। यह तय मानक के अनुरूप नहीं हैं।
दरअसल, मंगलवार को पटना में कई कोचिंग संस्थानों की जांच की गई। इसमें खान सर की कोचिंग भी शामिल थी। जिला प्रशासन की ओर से पटना शहर के कोचिंग संस्थानों में आज भी जांच चल रही है।