रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत लोकमानपुर कदवा वार्ड नंबर-08 के आंगनबाड़ी केंद्र समीप, सोमवार को एक ग्राम सभा बुलाकर जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के वरिष्ठ नागरिक के रूप में सुकदेव मंडल कर रहे थे। कार्यक्रम में उपस्थित डीआरडीए भागलपुर के अमित कुमार व चंदन कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत सामाजिक आंकेक्षण सोसायटी पटना के आदेशानुसार 26 जून से 30 जून तक सामाजिक आंकेक्षण किया गया। जिसमें मनरेगा के मजदूरों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का भी सत्यापन किया गया है। वहीं लोगों को मनरेगा के तहत वृक्षारोपण व खेत परती में पोखर का निर्माण कर, उससे लाभ लेने के लिए अधिक बल दिया गया।
वहीं ग्रामीणों ने महादलित बस्ती में सामूदायिक शौचालय, मरकोश कोसी धार की साफ सफाई, चबूतरे निर्माण, गाय व बकरी पालन सेड निर्माण की मांग किया है। सभा में पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, उप मुखिया विनोद ऋषिदेव, विकास मित्र अनिता कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक वासुदेव ऋषिदेव वार्ड सदस्य मीना देवी व वार्ड प्रतिनिधि बिरजू ठाकुर के साथ दर्जनों ग्रामीणों लोग उपस्थित थे।