रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों मिडिल स्कूल स्तर तक में आज एनजीओ के द्वारा पके भोजन मुहैया कराया जाता है। जहां संबंधित एनजीओ से लेकर शिक्षा विभाग के बड़े बड़े अधिकारियों अपना रोटी सेंकने के लिए नौनिहाल बच्चों को घटिया भोजन उसके थाली में हर रोज परोस रहे हैं। जो भोजन स्कूली बच्चों के थाली में परोसें जा रहें हैं वह भोजन कोई मुंह में लेना नहीं चाहते। ऐसा हीं दृश्य आज कदवा के मवि में देखने को मिला है। जहां मीनू के मुताबिक आज स्कूल में खीचडी़ चोखा एनजीओ ने भेजा था। जहां बच्चों ने खाने के बजाय सरा भोजन कुडेदानी में फ़ेंक दिया।
स्कूल के संबंधित प्रधानाध्यापक से बात किया तो उन्होंने बताया कि। बराबर ऐसा हीं खाना आता है। विरोध करने पर शिशा विभाग उल्टे धमकी के रूप में हर हेडमास्टर पर अपना कार्रवाई कर देते हैं। डर से कोइ हेडमास्टर कुछ नहीं बोलते। जो भोजन एनजीओ के द्वारा भेजा जाता है उससे अच्छा भोजन स्कूली बच्चों अपने घर में खाता है।
यह एनजीओ दबंगों के चंगुल में चल रहा है। जिसके विरोध में कोई कुछ नहीं बोल सकता। बोलने वाले हेडमास्टर कल बीपीओ से भी नप जाते हैं। वहीं उक्त बातों को लेकर जब बीआरपी दुर्गा कुमारी से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने भी गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने की बात करते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया।