20220719 104644

Naugachia: सावन माह के प्रथम सोमवारी पर बड़ीघाट, ठाकुरबारी में काशी के विद्वानों द्वारा कराया गया दशम् अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ » Recent Bihar

NAUGACHIA: सावन माह के प्रथम सोमवारी पर नवगछिया के बड़ीघाट, ठाकुरबारी में चल रहे दशम् अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ में जहां एक ओर भगवान आशुतोष का महारूद्राभिषेक काशी के विद्वानों द्वारा कराया गया। वहीं दूसरी ओर ज्ञान मंच से दिन के 10:30 बजे से परम् पूज्य महंत श्री सियाबल्लभ शरणजी महाराज द्वारा संगीतमय कथा के माध्यम से शिव महापुराण के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का बृहत् व्याख्यान, नंदी-शिव संवाद, भगवान शंकर का गणों को संदेश, पार्थिव पूजन का विधान एवं भगवान शिव के विविध द्रव्यों से अभिषेक का वर्णन किया जा गया।

सायं कालीन ज्ञान मंच से श्रीवृंदावन धाम से पधारे साध्वी श्री ऋचाजी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत भगवान के अवतार क्रम की कथा में भगवान के 24 अवतारों का वर्णन विद्वता पूर्ण वाणी से किया जा रहा है।वहीं विशेष रूप से डॉ श्रवण जी शास्त्री के द्वारा गरुड़ महापुराण की कथा में मृत्युपरांत दैहिकी क्रिया, दाह संस्कार विधि, संस्कार उपरांत पुत्रों द्वारा पितृकर्म कर्तव्य का विशद विवेचन संगीत मय कथा के माध्यम से किया जा रहा है।

जिसमें श्रोतागण कथा द्वारा ज्ञानार्जन एवं संगीतमय कथा का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इस कार्यक्रम में महारुद्र समिति नवगछिया के पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता एवं शिव भक्तों का उत्साह पूर्वक सहयोग में लगे हैं।

Also Read This: Bhagalpur में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को मारी जोरदार ठोकर; घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत » Recent Bihar

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *