20240619 141054

बिहार: कथित नीट पेपर लीक मामले में छात्रा से पूछताछ के बाद होगा बड़ा खुलासा? EOU ऑफिस पहुंची अभ्यर्थी

NEET Exam Row: कथित नीट पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. इस मामले में बिहार ईओयू जांच कर रही है. वहीं, इस मामले में बुधवार को बड़ा अपडेट आया सामने आया है. बताया जा रहा है कि कथित नीट पेपर लीक मामले में बिहार ईओयू ने 13 लोगों गिरफ्तार किया है. बिहार ईओयू ने 11 अभ्यर्थियों को उनके पैरेंट्स के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था. अब पूछताछ के लिए पहली अभ्यर्थी ईशा भारती ईओयू कार्यालय पहुंची हुई है. ईओयू की टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि ईओयू को क्या जानकारी चाहिए थी?

अभ्यर्थी के साथ आए पैरेंट्स ने क्या कहा?
नीट मामले में ईओयू की पूछताछ जारी है. एक और अभ्यर्थी ईओयू दफ्तर पहुंची. पिता के साथ छात्रा पहुंची. मीडिया से बात करने से मना कर दिया. परीक्षार्थी के साथ आए एक अन्य गार्जियन ने कहा जो गलत होगा वह यहां नहीं आएगा. गार्जियन ने बताया कि मेरी बच्ची के 602 अंक आए हैं. अभी पूछताछ के लिए आए हैं. बाहर निकलेंगे तो सब स्पष्ट तौर पर बताएंगे.

नीट रिजल्ट को लेकर पूरे देश में मचा है हंगामा
बता दें कि नीट-यूजी 2024 का परिणाम चार जून को घोषित किया गया था. परिणाम घोषित होते ही हंगामा मच गया और कई छात्रों ने विसंगतियों का आरोप लगाया. नीट-यूजी परीक्षा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर आयोजित की जाती है. बिहार ईओयू ने कथित नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. कथित लीक प्रश्नपत्र की मांग करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी से 30 लाख रुपये से अधिक की मांग की गई थी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *