रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में सोमवार को ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल कर दिया। इससे आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। इसके साथ ही सड़क पर पैदल यात्रा करते भी लोग नजर आए। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से सभी ई-रिक्शा चालक नई यातायात व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं।
इसको लेकर ई-रिक्शा चालक संघ की ओर सो सोमवार को हड़ताल कर दिया गया। वहीं विरोध की सूचना पर सदर एसडीएम धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी अजय चौधरी जीरोमाइल तिलकामांझी और मनाली चौक पहुंचे। जहां पर विरोध कर रहे ई-रिक्शा चालक संघ के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाना लेकर गए।
विरोध कर रहे रिक्शा चालकों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से कोडिंग की व्यवस्था की गई है। इससे हम लोगों की कमाई पर असर पड़ रहा है। जिस रूट में हम लोगों को कोडिंग संख्या दी गई है, उस रूट में उतनी कमाई नहीं होती है। इससे काफी परेशानी हो रही है। इसलिए जिला प्रशासन इन नियमों में बदलाव करें और बातचीत करके समाधान निकाले। हालांकि वरीय अधिकारी ई-रिक्शा चालक संघ के लोगों से बातचीत कर भी रहे हैं।