20240601 131615

नवगछिया: बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में रिटायरमेंट के बाद भी अकाउंटेंट पद पर कार्यरत है विनोदानंद मंडल

NAUGACHIA: बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में रिटायरमेंट के बाद भी अकाउंटेंट पद पर विनोदानंद मंडल कार्यरत है। आरटीआई कार्यकर्ता रजेश कुमार ने एसडीओ, डीएम और कुलपति को आवेदन देकर जांच कर करवाई करने की मांग की है। अपने आवेदन में राजेश कुमार ने कहा की वर्ष 2020 में ही विनोदानंद मंडल रिटायर हो चुके हैं नियमावली के अनुसार सचिव के द्वारा उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है, जबकि किसी भी कार्य अवधि को बढ़ाने का समय मात्र 3 साल है जो कि वर्ष 2023 में ही पूरा हो चुका है।

इसके बावजूद विनोदानंद मंडल अकाउंटेंट पद पर तो कार्य कर ही रहे हैं अब कॉलेज में बने नए बीसीए डिपार्मेंट में भी वह ऑफिस इंचार्ज के पद पर भी कार्यरत हैं । महाविद्यालय में कार्य अवधि पूरा होने के बावजूद दो-दो पद पर रह कर मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। श नियमावली के अनुसार कार्य अवधि समाप्त होने के बावजूद कॉलेज में कार्य किया जा सकता है तो सही है अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो कार्रवाई करते हुए इस पद से उन्हें हटाया जाए साथ ही कार्यवधि समाप्ति के बाद जितनी राशि उन्होंने कॉलेज से ली है उन्हें रिकवर कर कॉलेज कोश में जमा करवाया जाए।

नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने कहा की वह फील्ड में थे आवेदन दिया गया है तो अभी उन्होंने नही देखा है। देखने के बाद कुछ कह सकते है।

Also Read This: भागलपुर में आश्रम में बाबा ने युवती की मांग भरकर किया दुष्कर्म, विरोध करने पर आयरन से जलाया हाथ » Recent Bihar

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *