20240515 172124

Bihar: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, असम पुलिस के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई जवान घायल

BIHAR: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ. चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे असम पुलिस के जवानो से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस घटना में 20 से अधिक जवान घायल हो गए हैं वहीं दो जवानों की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के सबहा काली मंदिर के निकट NH के पास बुधवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

बताया जा रहा है कि असम पुलिस के जवानों से भरी बस और एक ट्रक में भीषण टक्कर हुई, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार बस के अंदर 36 जवान सवार थे, जिसमें से 20 से अधिक जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षा बल के जवान समस्तीपुर से चुनाव ड्यूटी कराकर सारण जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बस के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए.

बताया जा रहा है कि समस्तीपुर में चुनावी ड्यूटी करने के बाद यह सभी जवान बस के द्वारा सारण में चुनावी ड्यूटी में जा रहे थे. इसी दौरान सकरा थाना क्षेत्र के सभा काली मंदिर के निकट NH 28 पर सामने से अ रही ट्रक में भीषण टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस से कई जवान शीशा तोड़कर बाहर गिर गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जवानों को तत्काल सकरा रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है, वही तीन जवानों की हालत गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए SKMCH में रेफर किया गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *