20240512 122608

Bihar News : बिहार के कई जिलों में वज्रपात से 10 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Lightning In Bihar: बिहार में इन दिनों मौसम बारिश के कारण सुहाना बना हुआ है, लेकिन उसके साथ ही वज्रपात ने कई लोगों की जानें ले ली हैं. बिहार में शनिवार (11 मई) को बिजली गिरने से अब तक 10 लोगों के मरने की खबर है. सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत रोहतास में हुई है, वहीं गया में 3, जमुई और नवादा में 1-1 लोगों की मौत हुई है.

दूसरी घटना बोधगया प्रखंड के 2 अलग–अलग स्थानों पर हुई, जहां वज्रपात से 2 की मौत हुई है. बोधगया प्रखंड के चेरकी थाना क्षेत्र के खाप गांव में 26 वर्षीय अरमान कुरैशी की मौत हो गई. मृतक बम बाजार पशु मेला से गुजर रहा था, तभी वज्रपात की चपेट में आ गया और मौत हो गई.

रतनारा गंगा बीघा गांव में 65 वर्षीय बिगन चौधरी की मौत हो गई है. बिगन चौधरी अपने घर से बिजली का तार लगाने के लिए बाहर निकला थे, तभी वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए. तब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो गई.

रोहतास में वज्रपात से पांच लोगों की मौत

वहीं, रोहतास जिला के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हुई, जबकि 4 लोग झुलस गए हैं. इनमें बिक्रमगंज के गोटपा में अरविंद गुप्ता और ओमप्रकाश राम की मौत हुई है. वहीं नोखा के लेवड़ा में सुनील कुमार की वज्रपात से मौत हुई है, जबकि सूर्यपुरा के गोठानी मटिया में आकाश गिरी नामक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई. दिनारा के बेन सागर में विनय चौधरी नाम के 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *