BIHAR: कटिहार में 60 वर्षीय कर्मचारी नीलमणि नाथ झा को अपराधियों ने जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से गला रेत दिया। उसे आनन-फानन में कटिहार मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। घटना सहायक थाना क्षेत्र की है।
घायल पीड़ित कोसी कॉलोनी वार्ड नंबर-6 निवासी और घायल नीलमणि नाथ झा के पुत्र राघव जाने बताया कि मेरे पिताजी जिला स्थापना कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। पिताजी इसी महीने के अंत में सेवानिवृत होने वाले हैं। सेवानिवृत्ति को लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए कलेक्ट्रेट गए हुए थे।
हम लोग घर में ही थे अचानक दिन के 2 बजे पड़ोस के कुछ बच्चे जाकर जोर-जोर से आवाज देते हुए बताने लगे कि पिताजी के साथ घटना घट गई है। हम लोग घर से बाहर निकल कर बांध के नजदीक गए कि देखा पिताजी घायल अवस्था में छटपटा रहे हैं और उनका से खून निकल रहा है। उन्हें तुरंत उठाकर मिर्ची बड़ी निजी नर्सिंग होम ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। पिताजी को घायल अवस्था में तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। उसके बाद केएमसीएच में इलाज चल रहा है।
फिलहाल वह भी कुछ भी बोल पाने की स्थिति नहीं है। पुत्र राघव जाने बताया कि पिताजी के पास कुछ महत्वपूर्ण कागजात सहित बैंक पासबुक थे और उनके पास कुछ कैश भी था, लेकिन घटना के बाद उनका पॉकेट फटा हुआ था। इधर परिजन भी काफी चिंतित है। घटना की सूचना सहायक थाना प्रभारी पंकज प्रताप को दे दी गई है।