20240511 132438

Bihar Crime: बिहार में दिल दहलाने वाली घटना, सनकी शख्स ने जांता से कूच कर अपनी सास, पत्नी और दो बेटियों को मार डाला

Murder In Madhubani: मधुबनी के झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत पंचायत के वारिसलाल चौक से एक सनसनीखेज खबर सामने आई, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक सुखेत गांव में एक सनकी शख्स ने शुक्रवार (10 मई) की देर रात अपनी सास, पत्नी और दो संतान को मार डाला. आरोपी ने जांता (आटा पीसने वाला) पत्थर से कूचकर चोरों की हत्या की है. घटना को अंजाम देकर वो फरार हो गया है.

मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस

मामले की सूचना के बाद तीन थानों की पुलिस के साथ डीएसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस एफएसएल की टीम का इंतजार कर रही है. एफएसएल की टीम के आने के बाद सभी लाश का पंचनामा किया जाएगा. घटना को शख्स ने अपने ससुराल में अंजाम दिया है. बताया जाता है कि दामाद का ससुराल वालों से दहेज को लेकर मुकदमा चल रहा था. आरोपी दामाद पवन महतो, दरभंगा जिले का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि वो नशा करने का आदि है. हमेशा अपने ससुराल वालों से पैसों की मांग करता रहता था. कई बार उसको पैसा भी दिया गया था. मृतक के परिवार और आरोपी का पारिवारिक पेशा खजूर और तार के पेड़ से ताड़ी उतारने का है. हत्या करने के लिए जो पत्थर प्रयोग किया गया वो गांव में लगभग हर घर में उपयोग किया जाने वाला जांता है, जिससे चारों का सिर कुचल दिया गया.

चश्मदीद बच्चों ने दी घटना की जानाकरी

मृतक में प्रमिला देवी 60 वर्ष (सास), हिरण देवी उर्फ पिंकी 25 वर्ष (पत्नी), प्रिया कुमारी 4 वर्ष (पुत्री) और प्रीति कुमारी 6 वर्ष (पुत्री) शामिल है. घटना के वक्त घर में कुल छह लोग थे, जिसमें से चार लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि घटना की चश्मदीद सुहानी 8 वर्ष और सचिन 4 वर्ष जीवित है.

वहीं, आरोपी के साले संतोष का एक बेटा और बेटी घटना के समय अपनी दादी के साथ घर में थे. घटना के वक्त वे डर कर पलंग के नीचे छुप गए. दोनों बच्चे ने पुलिस को हत्यारोपी के बारे में जानकारी दी. एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में तीन थाना पुलिस के साथ अनुसंधान में लगी है. फलहाल एफएसएल की टीम का इंतजार किया जा रहा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *