20240510 135656

Bihar Lok Sabha Elections: आरा में नामांकन करने पहुंचे इस प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के आरा में गुरुवार(09 मई) को नॉमिनेशन करने आए भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस ने आरा समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. कृष्ण पासवान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार की दोपहर नामांकन करने पहुंचे थे. उनके नामांकन करने की खबर पुलिस को पहले से ही थी और और समाहरणालय की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें आराम से गिरफ्तार कर लिया.

कई मामलों में आरोपी हैं प्रत्याशी

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार प्रत्याशी जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी मनु पासवान के पुत्र कृष्णा पासवान हैं. उनकी गिरफ्तारी संदेश थाना कांड संख्या 47/24 में धारा 307/504 हत्या करने के प्रयास में हुई है. साथ ही संदेश थाने में पहले से उन पर कई मामले दर्ज हैं. हत्या के प्रयास में निर्दलीय प्रत्याशी फरार चल रहे थे.

पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

पुलिस ने कृष्णा पासवान को इस बात का थोड़ा भी शक नहीं होने दिया कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई है. जैसे ही कृष्णा डीएम कार्यालय से बाहर निकले, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कृष्णा पासवान के समाहरणालय पहुंचते ही पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर दी थी.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इस गिरफ्तारी पर भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने बताया कि आपराधिक मामले होने की वजह से कृष्णा पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन पर धारा 307 लगा हुआ था माननीय न्यायालय के समक्ष उन्हें उपस्थित किया जा रहा है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आपराधिक मामले दर्ज होने से हुई गिरफ्तारी

बता दें कि लोकसभा चुनाव में खड़े होने के लिए आपराधिक किस्म के लोग भी नॉमिनेशन करते हैं, जिन पर कई अपराधिक मामले दर्ज होते हैं और काफी दिनों से पुलिस को इनकी तलाश होती है. ऐसे लोगों के नॉमिनेशन की खबर पुलिस को पहले ही हो जाती है और पुलिस वहां पहुंचकर इन्हें गिरफ्तार कर लेती है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *