NEET

अंगूठे के निशान ने खोला NEET की परीक्षा में धांधली का खेल, जानें पूरी कहानी

DESK: बिहार में NEET की परीक्षा के दौरान 12 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। सभी किसी अन्य छात्र के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे थे। इनकी गिरफ्तारी कटिहार और पूर्णिया जिले से हुई है। पुलिस ने कटिहार में दो केंद्रों से 8 फर्ज़ी अभियर्थी तो पूर्णिया से 4 को गिरफ्तार किया है। इन पर कोढ़ा थाने में और मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

दरअसल, रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट परीक्षा का आयोजित किया गया था। जहां ये अभियर्थी फर्ज़ी एमिट कार्ड बनकर परीक्षा केंद्र में तो प्रवेश कर गए, लेकिन परीक्षा से पहले जब बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन होने लगा तो इनकी पोल खुल गयी। ऐसे में हाजिरी के दौरान बायोमेट्रिक पहचान नहीं होने पर केंद्राधीक्षक ने परीक्षा समाप्ति के बाद सभी आठ छात्रों को रोककर गहन पूछताछ की।

पूछताछ के बाद ये बात सामने आई की छात्रों ने 15-15 लाख लेकर दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुुंचे थे। उन्हें पांच लाख रुपए एडवांस मिल चुका है। बाकी की राशि अभ्यर्थी के पास होने पर मिलता। फिलहाल पुलिस ने सभी गिरफ्तार फर्ज़ी अभ्यर्थी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। बता दें कि परीक्षा में इस तरह का फर्ज़ीवाड़ा लगातार बढ़ता जा रहा। इनपर रोकथाम लगाने के लिए ही अब बायोमेट्रिक हाजिरी ली जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *