20240506 181914

‘नीतीश ने 2010 में RJD को दिया था ऑक्सीजन’ JDU सांसद ने किया बड़ा खुलासा

LOK SABHA ELECTION 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। हर नेता बयानबाजी और पटलवार के रेस में लगा हुआ है। ऐसे में अब इस रेस में जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा भी शामिल हो गए है। उन्होंने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2010 में राजद गायब हो गई थी, वो तो नीतीश कुमार थे जिन्होंने राजद को ऑक्सीजन देकर जीवित रखा।

दरअसल, कुछ दिन पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा। जिसको लेकर सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि तेजस्वी युवाओं की लड़ाई नहीं बल्कि अपने परिवार के सभी सदस्यों को स्थापित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। 4 जून को नतीजा आने के बाद पता चल जाएगा कि किसका सफाया हुआ और कौन खुद को बचाने में कामयाब रहा। जदयू नेता ने तेजस्वी यादव को 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट याद दिलाते हुए कार कि वह दिन याद करें जब पूरी तरह गायब हो गए थे। जब नीतीश कुमार के साथ-साथ आए तो फिर आगे बढ़ गए।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुजुर्ग कहने वाले बयान पर भी पलटवार करते हुए सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि 4 साल के पीएम मोदी एक दिन में कई रैलियां कर रहे है। लेकिन खुद को युवा कहने वाले तेजस्वी यादव मंच पर ही लड़खड़ा जा रहे है। पीएम सुबह से शाम तक कई मीटिंग और कई रैलियां कर रहे है, फिर भी फीट है। वहीं, तेजस्वी यादव अररिया की सभा में कार्यक्रम के दौरान ही बीमार हो गए। उन्हें बीच में ही पटना लौटना पड़ा। इसके बाद भी वह खुद को युवा कह रहे है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *