20240224 230419

नवगछिया के महाजाम में फंसे एसपी पूरण कुमार झा और कई एम्बुलेंस, यातायात व्यवस्था बदहाल !

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: माघी पूर्णिमा मेले के अवसर पर पुलिस जिला नवगछिया में उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ ने नवगछिया पुलिस प्रशासन को नाकोदम कर दिया है। मालूम हो कि नवगछिया के वर्तमान एसपी पूरण कुमार झा इससे पहले पटना के यातायात एसपी थे। लेकिन, बताया जा रहा है कि जहां उनके द्वारा पटना में यातायात व्यवस्था में सबसे उत्कृष्ट कार्य किए जाने पूरण कुमार झा को दिल्ली में एक पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है। उसी को आज एक नवगछिया की यातायात व्यवस्था संचालित करना मुश्किल हो गया है।

नवगछिया में माघी मेले के दौरान नवगछिया के एन एच-31 व बिक्रमशिला पुल के पहुंच पथ पर शनिवार की शाम करीब पांच बजे महाजाम की स्थिति उत्पन्न होने के बाद भागलपुर से आ रहे नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा भी इस जाम में फंस गए। बताया जा रहा है कि एसपी ने जब बिक्रमशिला पुल पार किया तो, संपर्क पथ पर जाम देख नवगछिया आने वाली 14 नंबर सड़क होकर निकलने का प्रयास किया। जहां वाहनों की जाम देख एसपी ने पुनः तेतरी चौक आते आते अपनी गाड़ी बिक्रमशिला पुल के पहुंच पथ पर लाकर नवगछिया जिरोमाईल होकर निकलने का प्रयास किया। लेकिन हर तरफ जाम हीं जाम कि नाजारा था। एसपी करीब आधा घंटा तक इस जाम में फंसे रहे। वहीं पूर्णियां, कटिहार समेत अन्य जगहों की एम्बुलेंस गाड़ियां भी इस जाम में फंसे रहे। काफी मशक्कत के बाद नवगछिया पुलिस करीब 5:45 बजे जाम को हटाने में सफल होते देखा गया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *