20240212 122521

Bihar Road Accident: कटिहार में देर रात भीषण हादसा, रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस गड्डे में पलटी, 2 की मौत

BIHAR: रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस कटिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना रविवार (11 फरवरी) देर रात करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. 2/2 वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. सड़क दुर्घटना (Road Accident) के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. इस हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हुई है. वहीं कई घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. बस में 50 से 60 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है.

सड़क हादसे के बाद जख्मी यात्रियों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी. मौके पर कुर्सेला थाने की पुलिस पहुंची. यह घटना कोसी पुल कबीरमठ के पास हुई है. एक जख्मी यात्री ने कहा कि बस रांची से रविवार की शाम चार बजे खुली थी. कोडरमा में रुकने के बाद अचानक कुर्सेला के समीप आकर एक गड्ढे में पलट गई. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. सभी सिलीगुड़ी जा रहे थे.

क्रेन की मदद से निकाले गए यात्री

बताया जाता है कि रात में हुई इस घटना की वजह से राहत बचाव के कार्य में परेशानी ज्यादा हुई. हादसे के बाद कई यात्री बस में ही फंस गए. पुलिस ने उन्हें निकालने का प्रयास किया. क्रेन की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया. बस से दो महिला यात्री के शव को निकाला गया. बताया जा रहा है कि ये दोनों न्यू जलपाईगुड़ी की रहने वाली थीं.

इस मामले में कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शेखर ने बताया कि रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई है. मरने वालों में दो महिलाएं हैं जो न्यू जलपाईगुड़ी की बताई जा रही हैं. बाकी जानकारी नहीं मिली है. जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है. इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला लाया गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *