20240109 134757

Bihar Crime: समस्तीपुर में उप सरपंच के घर पर चढ़कर फायरिंग, 2 लोग जख्मी, विभूतिपुर में दुकानदार को मारी गोली

BIHAR: बिहार के समस्तीपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में गोली चलने से तीन लोग घायल हो गए. घटना बीते सोमवार (08 जनवरी) की है. एक के बाद एक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीबारी की घटना ने पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. घायलों में उप सरपंच और उनके भाई शामिल हैं. वहीं दूसरी घटना में एक चाय दुकानदार गोली लगने से जख्मी हुआ है.

पहली घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा चौक की है. दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर गोली चली जिससे चाय दुकानदार जख्मी हो गया. चाय दुकानदार को बाएं पैर के घुटने के ऊपर गोली लगी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी की पहचान बाबूलाल सहनी के रूप में की गई है.

एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया: जख्मी बाबूलाल ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान दुकान के सामने विजय सहनी और उपेंद्र सहनी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. विजय सहनी हाथ में पिस्टल लेकर उसके दुकान में घुस गया. इस पर उसने विजय को दुकान से निकलने को कहा तो उसने उसपर गोली चला दी. स्थानीय लोग घटना के पीछे अवैध शराब का कारोबार और मछली पालन से संबंधित तालाब को लेकर आपसी रंजिश की बात कह रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. इस संबंध में विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप पॉल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

उप सरपंच सहित दो लोगों को मारी गोली: दूसरी घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा की है. बदमाशों ने उप सरपंच के घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की. घटना में उप सरपंच राजकुमार सिंह एवं उनके भाई सुखलेन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सोमवार की शाम उप सरपंच अपने भाई के साथ अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और गोली चलाने लगे. जब तक दोनों भाई कुछ समझ पाते तब तक उन्हें गोली लग गई.

राजकुमार सिंह को दो गोली पेट एवं जांघ में लगी है जबकि उनके बड़े भाई सुखलेन सिंह को पेट में गोली लगी है. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कहा कि गोलीबारी की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले गए हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *