20240108 135433

Bihar Crime: बिहार में ताड़ी के ठेके पर लड़ाई, एक युवक की हत्या, दूसरा PMCH रेफर, इस बात पर हुआ विवाद

BIHAR: ताड़ी के ठेके पर हुए विवाद में एक युवक की रविवार (07 जनवरी) की रात हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है. उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. मामला हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव का है. मृतक का नाम विवेक कुमार है जबकि घायल हुए युवक का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

घटना के संबंध में यह बात सामने आई है कि रविवार की रात ताड़ी के ठेके पर दो युवक पहुंचे. ताड़ी पीने के बाद जब बेचने वाले ने पैसे मांगे तो विवाद शुरू हो गया. ताड़ी बेचने वाले दिनेश चौधरी और युवक विवेक के बीच कहासुनी होने लगी. बात मारपीट तक पहुंच गई. इसी बीच दिनेश चौधरी ने विवेक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. विवेक का पेट बुरी तरीके से फट गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बीच-बचाव करने पहुंचा था सोनू

दिनेश चौधरी और विवेक के बीच विवाद होता देख बीच-बचाव करने पहुंचे सोनू कुमार भी जख्मी हो गया. दिनेश चौधरी ने उस पर भी जानलेवा हमला किया और गले पर वार कर दिया. घटना को अंजाम देकर दिनेश चौधरी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद जख्मी सोनू कुमार को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. यहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

आरोपित की जल्द होगी गिरफ्तारी

सोनू कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है. ठेके पर हत्या की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची. महुआ एसडीपीओ सुरभि सुमन ने बताया कि सिंघाड़ा गांव में तीन व्यक्ति के बीच आपस में मारपीट की घटना हुई. विवाद बढ़ा तो एक व्यक्ति ने दो युवकों पर हमला कर दिया है. इस हमले में एक की मौत हो गई. दूसरे की हालत गंभीर है. उसे पटना रेफर किया गया है. घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान की गई है. बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी शुरू कर दी गई है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *