IMG 20231221 WA0006

Bihar: बेगूसराय में दारोगा को शराब तस्करों ने कुचलकर मारा, एक जवान भी जख्मी, छापेमारी करने गई थी पुलिस

BIHAR: बिहार में शराबबंदी के बीच तस्कर ना सिर्फ अवैध तरीके से धंधा कर रहे हैं बल्कि पुलिस तक पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम पर हमला कर रहे हैं. मंगलवार (19 दिसंबर) की रात शराब तस्करों ने कार से कुचलकर बेगूसराय में एक दारोगा की जान ले ली. वहीं होमगार्ड का एक जवान घायल है. उसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.

पूरा मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल का है. दारोगा की पहचान नावकोठी थाने में पदस्थापित खमास चौधरी के रूप में की गई है. घायल सिपाही की पहचान होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव के रूप में की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार से शराब की बड़ी खेप मंगाई जा रही है. इस सूचना पर खमास चौधरी दलबल के साथ छतौना पुल के नजदीक खड़े थे. जैसे ही कार पहुंची तो उन्होंने रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने स्पीड बढ़ा दी.

कार के मालिक को हिरासत में लेने की खबर

इस घटना में सड़क पर खड़े समास चौधरी चपेट में आ गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस दौरान होमगार्ड के एक जवान को भी चोट लगी है. अन्य पुलिस के जवानों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. ऐसी सूचना है कि पुलिस ने कार के मालिक को हिरासत में लिया है. पूछताछ कर रही है. हालांकि कार अभी भी बरामद नहीं की जा सकी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में वरीय अधिकारियों का बयान नहीं आया था.

वहीं होमगार्ड के जवान बालेश्वर यादव ने कहा हमलोग रात्रि गश्ती में थे. इसी दौरान सूचना मिली कि शराब तस्कर छतौना पुल की तरफ से शराब लेकर जाएंगे. दारोगा खमास चौधरी के साथ पुल पर जांच करने लगे. इसी बीच एक कार आ रही थी. उसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रफ्तार तेज कर दी और दारोगा को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *