20220703 081956

भागलपुर: +2 लेवल साइंस इंस्टीट्यूट ने धूमधाम से मनाया 4वां स्थापना दिवस; सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने मचाया धूम

भागलपुर: पीरपैंती प्रखण्ड के बाराहाट ईशीपुर स्थित +2 लेवल साइंस इंस्टिट्यूट का चौथा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्राचार्य नकुल झा, डीएलएस महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सिन्हा, स्काउट जिला प्रशिक्षक सह निर्देशक मुकेश आजाद,विज्ञान शिक्षक, गुरुदेव साह,चंदन मंडल, अमित कुमार,संजीव कुमार शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

IMG 20220703 WA0008

वहीं रोशनी सोनी ने दीप गीत की प्रस्तुति व स्वागत गीत शालू मुस्कान ,आंचल ने गाई।इस अवसर पर साइंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान का मॉडल प्रस्तुत किया।जिसे देख उपस्थित लोगों के द्वारा जमकर सराहना की गई।वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्थान के बच्चों ने अपने अपने कला का बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

मौके पर डीएलएस महाविद्यालय प्राचार्य पंकज कुमार सिन्हा ने कहा की साइंस प्रतियोगिता करवाने से वैज्ञानिक सोच का उत्थान होता है।वहीं प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू साह,विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार,पंचायत समिति सदस्य मंटू रजक,डॉ० योगेश कौशल,गायक अभिनंदन यादव, सूरज कुमार, प्रोफेसर सुदामा महतो,चंदन राज सहित अन्य आगंतुक अतिथियों ने कहा की छात्र जीवन मे पढ़ाई के साथ अनुशासन भी अपने आप मे महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *