रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
- एसएसपी आनंद कुमार खुद घटनास्थल पर पहुँचकर मोहल्लेवासियों को समझा-बुझाकर किया शांत !
- भ्रामक पोस्ट न करने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की भागलपुर पुलिस ने की अपील
- विश्वविद्यालय थाना, तातारपुर थाना और ललमटिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।
- चौक-चौराहें पर ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
BHAGALPUR: भागलपुर में रविवार की तड़के सुबह विश्वविधालय ओपी अन्तर्गत परबत्त्ती मुहल्ले में उपद्रवियों द्वारा प्राचीन बुढ़िया काली मंदिर में पथराव किया गया. जिससे मुहल्ले में सुबह से ही काफी तनावपूर्ण स्तिथि बनी हुई है। मामले को लेकर बताया जा रहा है की, मुर्गियाचक मोहल्ले से मोहर्रम जुलूस निकाला गया था, जो परबत्ती से होकर गुजरा और प्राचीन बुढ़िया काली मंदिर पहुंचते ही उपद्रवियों ने मंदिर परिसर के भीतर पथराव किया और तलवारबाजी भी की। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए. हालांकि तब तक मोहर्रम जुलूस निकल चुका था। मोहल्लेवासी और स्थनीय लोग बता रहें है कि- मामले की जानकारी मिलने के बाद भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मोहल्ले में पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, लेकिन सुबह से ही मोहल्ले में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया. विश्वविद्यालय, ललमटिया और ततारपुर थाने की पुलिस मौके पर है कैम्प कर रही है।
वहीं काली मंदिर के अध्यक्ष कामेश्वर यादव के द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर रहे हैं। सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे. . फिलहाल मौहल्ले वासियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब हो कामेश्वर यादव काली पूजा समिति के भी सदस्य हैं और विसर्जन सोभा यात्रा में सबसे अगले पायदान पर रहते है। आपको बता दे कि मंदिर का इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना है परबत्ती की प्राचीन बुढ़िया काली की काफी मान्यता है। और राज्य भर से श्रद्धालू यहां चढ़ावा चढ़ाते हैं और चढ़ावा भेजते भी हैं।
वहीं इस मामले पर भागलपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दिया है कि- रविवार की तड़के सुबह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबती मुहल्ले में धार्मिक स्थल पर कुछ लोगों द्वारा पत्थर फेंकने की सूचना मिली । इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है । पुलिस संबंधित स्थल पर कैंप कर रही है। कुछ लोगों के द्वारा इस संबंध में भ्रामक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसपर पुलिस सतत निगरानी कर रही है । भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भागलपुर पुलिस आप सभी से अपील करती है कि किसी भी तरह के भ्रामक / अफवाह पोस्ट से बचें एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें ।