20230722 093804

नवगछिया के कदवा के स्कूल में एनजीओ के द्वारा भेजे गए मध्याह्न भोजन में लगातार दुसरे दिन निकले कीड़े, 5 बच्चे बीमार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा के स्कूलों में इन दिनों एनजीओ के द्वारा मध्याह्न भोजन भेजे जा रहे हैं. जहां बराबर किसी न किसी स्कूलों में खट्टा दुर्गंध व कीड़ा युक्त एमडीएम को लेकर शिकायत मिल रही है. मध्य विद्यालय लोकमानपुर कदवा में लगातार दूसरे दिन एनजीओ के द्वारा भेजे गए एमडीएम में कीड़े निकलने से आक्रोशित वहां के ग्रामीणों ने जमकर हंगामे करने लगे. ग्रामीणों शिकायत कर रहे थे कि- गत गुरुवार को भी एमडीएम में कीड़े निकले थे. कीड़ा युक्त भोजन खाने के बाद बिट्टू कुमार, सोनू कुमार, पल्लवी कुमारी, बिट्टू कुमार व राजा कुमार को उल्टी हो गया था. वहीं शुक्रवार को भी खाने में कीड़े निकल गए. ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल पहुंचे नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने बताया कि- हम भी जांच किए कीड़ा युक्त भोजन है. जो बहुत ही निंदनीय है. जो बच्चे देश के भविष्य है, उसके भोजन में कीड़ा युक्त भोजन परोसा जाता है तो, उसके दिलों दिमाग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? वह क्या शिक्षा लेगी? वहीं शिक्षा विभाग एमडीएम प्रभारी दुर्गा कुमारी को फोन पर इसकी जानकारी दिया है. एनजीओ के द्वारा जो खाना आता है, वह सड़ा हुआ खाना आता है. तीन-चार बजे भोर से ही बनाना शुरू करता है. जो स्कूल आते-आते खराब हो जाता है. खाना में शुद्धता एकदम खत्म हो गया है. पहले स्कूल में बनता था तो, ताजा भोजन हम लोग भी चक कर सुधार करवाते थे. जो अब एनजीओ द्वारा भेजे जा रहे यह भोजन मुंह में लेने के लायक भी नहीं आता है.

आज शुक्रवार को मीनू के अनुसार पुलाव, काबुली चना या लाल चना का छोला, हरा सलाद, अंडा या मौसमी फल देने को है. जो नहीं आया है. खाना में सिर्फ हल्दी से भुना चावल, आलू चना का बना पानी जैसा पतला छोला चला आया है. बच्चे ने सिर्फ एक केला खाया और सभी भोजन ऐसे पड़ा रह गया. स्कूलों में जिस गरीब के बच्चे पढ़ने आते हैं. इसके साथ यह अन्याय संबंधित अदाधिकारियों को भगवान कभी माफ नहीं करेगा.

स्कूल के प्रधानाध्यापक रामदेव रजक ने बताया कि- हम बराबर विभाग को बता रहे हैं- खाना अशुद्ध आ रहे हैं. आज भी छोटा-छोटा कीड़ा निकल रहा था. गुरुवार को भी मध्याह्न भोजन में कीड़े निकले हैं. जो खाना खाने के बाद चार पांच बच्चे उल्टी भी कर दिए थे. जिसका इलाज कराया गया.

बोले नवगछिया बीईओ
विद्यालय पहुंचे नवगछिया के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अस्पाक अंसारी ने बताया कि- विद्यालय पहुंचा हूं. मध्याह्न भोजन जांच में कुछ छोटे कीड़े देखा हूं. साथ हीं मीनू के अनुरूप भोजन नहीं बना है. इस पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखेंगे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *