रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हो रहें मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.जहाँ बड़ी संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के साथ 2 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.दरअसल भागलपुर सीनियर एसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि-लोदीपुर थाना क्षेत्र इलाके में अवैध तरीके से छोटे बड़े हथियार बनाया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीनियर एसपी आनंद कुमार ने विधि व्यवस्था डीएपी डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. जिसके बाद छापेमारी दल ने लोदीपुर थानां क्षेत्र के उस्तु गाँव मे दबिश दी. जहाँ पुलिस को अवैध मिनी गन संचालकों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी.
मामले को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि- लोदीपुर इलाके में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था. जिसकी उद्भेदन के लिए डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और पुलिस की टीम ने फौरन उस इलाके में तकनीकी टीम की मदद से जाल बिछाना शुरू किया और और मिनी गन फैक्ट्री के मास्टरमाइंड मोहम्मद अंजार उल और मोहम्मद सलमान उर्फ सनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
वही लोदीपुर थाना में मोहम्मद सलमान उर्फ सनी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग तरह के हथियार बरामद किए हैं। जिसमें 5 देसी पिस्तौल, 2 अर्धनिर्मित दोनाली बंदूक,7 देसी कट्टा, 2 अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 8 बैरल, 12 नाली बंदूक का बैरल, 3 जिंदा कारतूस, हथियार बनाने के लिए ट्रिगर नुमा उपकरण, हैंड ब्लोअर और हथियार बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले सामग्री को बरामद किया है। वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि – अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालक को समान देने वाले और खरीदने वाले का खुलासा हुआ है. पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करेगी.