20230627 182121

भागलपुर में खुला बिहार का सबसे बड़ा और देश के सबसे अधिक लग्जरियस सलॉन की श्रृंखला में शामिल Looks Salon, स्मार्ट और ब्यूटीफुल दिखने लिए 34% की Discount के साथ ऐसे करें अपॉइंटमेंट बुक

रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर लुक्स सलॉन का किया भव्य उद्घाटन।
  • लुक्स सलॉन की देश के 51 शहरों में 193 स्टोर हैं।
  • लुक्स सलॉन बिहार का सबसे बड़ा सैलून है।
  • लुक्स सलॉन में लेडीज और जेंट्स के लिए सर्विसेज उपलब्ध है।
  • प्रीमियम लुक्स के लिए कॉल कर भी करवा सकते है अपॉइंटमेंट बुक – Mob. No- 9199062666
  • उद्घाटन ऑफर के तहत लुक्स सलॉन में सभी सर्विसेज पर 34% का भारी छूट।

BHAGALPUR: भागलपुर के खलीफाबाग चोक के निकट  बिहार का सबसे बड़ा और देश की अग्रणी लुग्ज़रियस सलॉन की श्रृंखला में शामिल लुक्स सलॉन (Looks Salon) का भव्य उद्घाटन हुआ | उद्घाटन पूर्व केंदीय मंत्री सय्यद शहनवाज़  हुसैन ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया | जदयू नेता-रतन मंडल,नागरिक विकास समिति के- जियाउर्र रहमान,वार्ड पार्षद…अश्विनी जोशी मोंटी, भागलपुर लुक्स सलॉन के मालिक मनोज शर्मा ने भी दीप प्रज्वलन कर सलॉन का भव्य उद्घाटन किया | बेस्ट सलॉन चैन के अवार्ड से तिन  बार सम्मानित  लुक्स 34 वर्षों  से देश की अग्रणी सलॉन रही है | आपको बता दे कि–लुक्स सलॉन  का  देश भर के 51 शहरो में 193 स्टोर है और अब भागलपुर की लोगो को स्मार्ट लुकिंग प्रदान करने के लिए अपने शहर भागलपुर में शुरू हो चुकी है  | यह सलॉन भागलपुर के खलीफाबाग चौक के निकट, बिग शॉप शोरूम के ठीक बगल में शुरू हुई है |

img 20230627 wa00301136338701683132453

लुक्स सलॉन के उद्घाटन पर पहुंचे आगंतुकों ने सलॉन की भव्यता और यहाँ मिलने वाली सुविधाओं को सराहा और मालिक मनोज शर्मा उर्फ़ कन्हैया शर्मा को बधाई दी |   लुक्स सलॉन भागलपुर की वेदिका शर्मा और नमन शर्मा ने बताया की यूँ तो शहर में काफी सलॉन है पर वे कंजसटेड है और कम सीट उपलब्ध है, ये सलॉन पुरे बिहार का सबसे बड़ा सलॉन है|  ये सलॉन खासकर उन उपभोक्ताओं के लिए है। जो अपने लुक्स को प्रायरिटी देते है और कुछ प्रीमियम सर्विस की चाहत रखते है | वे पहले बड़े शहरो में जाकर इस लुक्स सलॉन की सर्विस का लाभ लेते थे पर अब अपने शहर भागलपुर में ही वो अब इसका लाभ ले सकेंगे |

img 20230627 wa00347314428050266259902

लुक्स सलॉन में आपको लेडिज और जेंट्स दोनों के लिए सर्विस उपलब्ध है |लेडिज के लिए हेयर स्टाइलिंग ,पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर टेक्सचर, हेयर ट्रीटमेंट, फेसिअल एंड रिचुअल्स, हैंड्स एंड फीट,नेल केयर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है, वही जेंट्स के लिए हेयर कट एंड फिनिश, हेयर कलर,हेयर टेक्सचर, हेयर ट्रीटमेंट, स्किन केयर, बियर्ड ग्रूमिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है | लुक्स सलॉन अपने उद्घाटन ऑफर्स के तहत सभी प्रकार की सर्विस पर 34% की भारी छुट दे रही है |

img 20230627 wa00318343198869852965492

तो अगर आप भी लुक्स सलॉन के बेहतरीन प्रीमियम सर्विस के जरिये स्मार्ट और ब्यूटीफुल दिखना चाहते है…तो अभी बुकिंग कर सकते है | अपॉइंटमेंट बूल करने के लिए आप मोबाइल नंबर 9199062666 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर www.lookssalon.in पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते है | भागलपुर में लुक्स सलॉन ले उद्घाटन के मौके पर बाल संरक्षण आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा, जदयू नेता-रतन मंडल,नागरिक विकास समिति के- जियाउर्र रहमान एवं रमण कर्ण,अशोक भिवानीवाला,रामगोपाल पोद्दार,वार्ड पार्षद…अश्विनी जोशी मोंटी,प्रशांत विक्रम,शरद सलारपुरिया,दीपक शर्मा,रंजीत शिवानीवाल,शबाना दाउद,प्रीती पांडे सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे |

img 20230627 wa00335753357376692756652
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *