नवगछिया। योगा खेल संघ के तत्वावधान मे एक दिवसीय फिजिकल फिटनेस सह योगा शिविर का आयोजन उच्च विधालय लत्तीपाकर, धराहरा में किया गया। शिविर में बच्चों को स्वस्थ रहने के तरीके, अनुशासन, व्यायाम, योगा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के मुख्य प्रशिक्षक फिजिकल फिटनेस एक्सपर्ट घनश्याम प्रसाद (मार्शल आर्ट ताइक्वांडो कोच) थे।
इस अवसर पर प्राचार्या कुमारी विजया सिन्हा, स्कूल के खेल शिक्षक मो गुलाम मुस्तफा, योगा प्रशिक्षक संजय सिंह, ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, विकाश चौरसिया आदि उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया ने बताया कि बच्चों को फिजिकल फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से यह शिविर लगाया गया था।