रिपोर्ट – विवेक कुमार , नाथनगर
BHAGALPUR: बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा बिहार भर के पुलिस विभाग के वैसे भवन जिनिका नया निर्माण कराया गया है, उसका गुरुवार को मुख्यमंत्री ऑनलाइन पदाधिकारियों संग बैठक उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर बुधवार शाम जिले के एसपी आनंद कुमार सीटीएस रोड स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में बनकर तैयार नए थाना भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि यहां नए भवन का निर्माण पूरा हो चुका है और गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस क्रम में एसएसपी ने नाथनगर थाना का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष एवं थाना के पदाधिकारीयों के साथ बैठकर उनके कार्यों की समीक्षा की। यहां पाया कि थाना स्तर पर बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान और भी अच्छा करने एवं एवं अपराध नियंत्रण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा विशेष प्रतिवेदित कांडों की वार्डवार सूची तैयार की गई है.
और प्राथमिकता के आधार पर इसका निष्पादन किया जा रहा है। वहीं, नाथनगर थाना में दर्ज कांडों में करीब 150 गैर जमानती वारंट सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने मिल की कर निष्पादन किया है। एसएसपी ने कहा कि इसके लिए नाथनगर थाना के एक पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित एवं भी किया जाएगा।