रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर जिले में अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे है. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहें है. ताजा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है. जहाँ लावारिश हालात में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जीरो माइल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों में आक्रोश का माहौल है. मृतक के परिजन शव अस्पताल से लेकर तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्तिथ सीमेंट गोदाम पहुँचकर जमकर हंगामा कर रहें हैं.
मृतक की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भित्ति निवासी ब्रह्मदेव यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के चाचा नाथू कुमार यादव ने बताया कि- होली ख़त्म होने के बाद 13 मार्च को तिलकामांझी स्तिथ सीमेंट गोदाम से ठीकेदार द्वारा ब्रहमदेव यादव को काम करने के लिए सिलीगुड़ी भेजा गया था. शनिवार की सुबह परिजनों को जानकारी मिली की जीरो माइल थाना क्षेत्र स्तिथ श्री राम हॉस्पिटल के समीप लावारिस हालत में शव फेंका हुआ हैं. जानकारी मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दिया.
जहाँ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. वही परिजनों का आरोप है कि- पुलिस ने शव को लावारिश हालात में छोड़कर मायागंज अस्पताल से फरार हो गया और मृतक के परिजनों से किसी प्रकार का कोई बयान नहीं लिया. जिसके बाद परिजन आक्रोशित होकर शव को लेकर तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्तिथ सीमेंट गोदाम पहुँचें ठीकेदार पर ह्त्या का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हैं. पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं.