20230330 205032

Naugachia: पुलिस के हत्थे चढा 27 मामले के कुख्यात क्रिमिनल कन्हैया चौधरी, हथियार और गोलियां बरामद

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: बिहपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सोनवर्षा गांव निवासी मनोज चौधरी के पुत्र कन्हैया चौधरी बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बताया जा रहा है कि- कन्हैया पर बिहपुर व खरीक थाना में विभिन्न प्रकार के कुल 27 अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसका गिरफ्तारी पुलिस जिला नवगछिया को सर दर्द बना हुआ था. जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके ठाकाने पर छापेमारी कर रहे थे. लेकिन हर बार कन्हैया पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे. कन्हैया का गिरफ्तारी नवगछिया व बिहपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताया जा रहा है. जिसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार को बिहपुर थाना में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि- कुख्यात अपराधी कन्हैया ने बुधवार को अपने ग्रामीण किसान नवल किशोर चौधरी के पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ गोरे से रंगदारी मांगने के क्रम में उसके पैर में गोली मार कर जख्मी कर दिया तथा अन्य लोगों व किसानों के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर रंगदारी मांग रहा है.

प्राप्त सूचना के आधार पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर तुरंत दियारा की ओर छापेमारी किया गया. जहां कुछ किसानों से पूछताछ में बताया गया कि कन्हैया अभी अपने बासा पटपारा बहियार की ओर आने जाने वाले लोगों से मारपीट और गोली फायरिंग कर रहा है. पुलिस बल जब बासा पर पहुंचे तो उसे देख कन्हैया ने पुलिस पर हीं कुछ साथियों के साथ फायरिंग दिया. सशस्त्र बल व पदाधिकारियों ने जब कन्हैया को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो उससे हीं उलझ कर गाली गलौज करने लगे. काफी मशक्कत के बाद कन्हैया को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

कन्हैया की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा, 25 जिंदा गोलियां, एक खोखा व एक विंडोलिया बरामद किया गया. बरामद हथियार के बारे में पूछे जाने पर कन्हैया ने पुलिस को बताया है कि उसने हथियार लत्तीपुर के साथी से लिया है. कन्हैया के पास जो अपना रायफल है वह भी लत्तीपुर के सकला यादव के पास है. उक्त मामले को लेकर बिहपुर थाना में तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *