20230316 204538

Bihar Government Hospital: OPD के समय को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश, मरीजों की सुविधा के लिए किया गया ये काम

BIHAR: स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashiw Yadav) विभाग को लेकर काफी अलर्ट हैं. अस्पताल में सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को बराबर निर्देश देते रहते हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने ओपीडी (OPD) को लेकर एक निर्देश जारी किया है. राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों और सदर अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली ओपीडी की सुविधा का समय में बदलाव किया गया है. अब बिहार के लोगों को ओपीडी की सुविधा दोपहर बाद भी मिलेगा.

ओपीडी का समय सारणी देखें

बिहार में ओपीडी की सेवा को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है, जिससे लोगों को फायदा पहुंचेगा. ओपीडी दो पालियों में अब चलेगी. इसके लिए दो पाली में निबंधन भी किया जाएगा. सुबह आठ बजे से दोपहर 1:30 तक निबंधन किया जाएगा. इसके बाद शाम में 3:30 से पांच बचे तक निबंधन किया जा सकता है. वहीं, पहली शिफ्ट में ओपीडी सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा. इसके बाद शाम चार बजे से छह बजे तक चलेगा. रविवार को ओपीडी बंद रहेगा. इसके अलावा ओपीडी संबंधी शिकायत और सुझाव के लिए 104 नंबर जारी किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग को लेकर तेजस्वी यादव हैं सक्रिय

बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनते ही मंत्री तेजस्वी यादव ने सभी जिलों के सिविल सर्जन के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में सभी कमियों को दूर करने के लिए सिविल सर्जन को 60 दिनों का समय दिया था. इस दौरान उन्होंने एनएमसीएच के डॉक्टर को निलंबित कर दिया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. वहीं, तेजस्वी यादव बराबर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में बहाली निकालने की बात कहते हैं. बता दें कि पहले से 23 जिलों में 24 मेडिकल कॉलेज हैं. इन सभी में से नौ कॉलेज संचालित है और अन्य 15 कॉलेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने हाल ही में इसकी घोषणा की है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *