20230313 112544

Bihar: समस्तीपुर में सीएसपी केंद्र से साढ़े 6 लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने संचालक को मारी गोली

SAMASTIPUR: जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र में रविवार को सीएसपी केंद्र से बदमाशों ने लूट की घटना (Samastipur Robbery) को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर साढ़े छह लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. जख्मी सीएसपी संचालक की पहचान बरियारपुर गांव निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने जख्मी संचालक को इलाज के लिए पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

गोली मार बदमाश हो गए फरार

मामला वारिसनगर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय चौक का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजन कुमार प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित यूनियन बैंक के सीनियर संचालक का काम करता है. वह सुबह अपनी ग्राहक सेवा केंद्र में था. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे. एक बाइक पर ही था दूसरा सीएसपी में घुस गया. इसके बाद बदमाश ने रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगा. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने राजन कुमार पर गोली चला दी. गोली मारकर बदमाशों ने रुपए से भरा बैग छीनकर किशनपुर की ओर फरार हो गए.

तीन महीना पहले भी हुई थी लूट की घटना’

वहीं, पीड़ित के भतीजा ने बताया कि आज कल बदमाश सीएसपी केंद्र से ऐसी घटनाएं खूब अंजाम दे रहे हैं. उसने बताया कि आज चाचा को गोलीमार रुपए छीनकर भाग गए. तीन महीना पहले भी बदमाशों ने मुझसे भी 50 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए थे. इस मामले में आज भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने फोन पर बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी हालांकि बदमाश फरार हो गए थे बदमाशों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. कितने की लूट हुई है सीएसपी संचालक इसकी जानकारी देंगे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *