रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: विगत 10 मार्च की आधी रात को खरीक के नदी थाना क्षेत्र के कोसी पार जयरामपुर गरैया बहियार में अपने बासा पर तीन साथी के साथ सोए लत्तीपुर के मवेशी पालक, किसान सूरज कुमार यादव की हत्या मामले में शनिवार को मृतक सूरज के भाई राजकुमार यादव के लिखित बयान पर नदी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले को लेकर नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या- 06/23, धारा-302/120(बी)/34 भा द व एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
जिसमे कुल नौ अपराधियों को नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है। वही कांड में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही घटना को लेकर बताया गया कि सूरज यादव की हत्या दूसरे किसान की जमीन पर उगे घास के लिए अपराधियों द्वारा कांड को अंजाम दिया गया। ज्ञात हो कि 10 मार्च की आधी रात को हथियार बंद एक दर्जन अपराधियों ने बासा पर सोए किसान सूरज यादव को उठाकर पहले लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई की फिर सात-आठ ग़ोली सिर, सीने, पेट, कनपट्टी, कमर में मारकर मौत के घाट उतार दिया और शव को घसीटते हुए आधा किलोमीटर दूरी पर जंगल मे फेंक दिया।
शुक्रवार सुबह परीजन जब बहियार पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी गई। काफी मसक्कत के बाद शव की तलाश हो सकी। घटना के बाद से भयवश किसान बहियार नही जाते हैं। कौन और कब अपराधी के ग़ोली का शिकार हो जाय कहना मुश्किल है। इलाके के किसानों ने नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज से सुरक्षित फसल घर लाने और किसानों की सुरक्षा का गुहार लगाया है।