20230214 120708

Pappu Yadav Accident: बक्सर में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का काफिला हादसे का शिकार, कार के परखच्चे उड़े, 11 लोग जख्मी

Buxar: जाप (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) का काफिला सोमवार की देर राद हादसे का शिकार हो गया. घटना में पप्पू यादव की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पुरवां गांव के पास की है. इस सड़क दुर्घटना में पप्पू यादव समेत जाप के बक्सर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, वाहन चालक सुधीर कुमार के अलावा समर्थक समेत लगभग 11 लोगों के घायल होने की सूचना है.

शादी समारोह में होने जा रहे थे शामिल

पप्पू यादव छपरा से लौट रहे थे. वह छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में हुए कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गए थे. यहां से लौटने के दौरान रास्ते में यह घटना हो गई. पप्पू यादव बक्सर जिले के चक्की प्रखंड के जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष परमा यादव के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस दौरा जैसे ही भोजपुर की सीमा से बक्सर की सीमा में उनका काफिला घुसा तभी पुरवा गांव के पास यह घटना हो गई.

पप्पू यादव को लगी हल्की चोट

खबर लिखे जाने तक जो जानकारी सामने आई थी उसके अनुसार इस सड़क हादसे में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को भी हल्की चोट आई है. घटना में पप्पू यादव के साथ चल रहीं लगभग तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. घटना के बाद सड़क पर घायलों की चीख पुकार मच गई. सभी को भोजपुर जिले के शाहपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

घटना के वक्त, ब्रह्मपुर थाना और शाहपुर थाना की 112 नंबर वाहन पहुंची. एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना ओवरटेक कर रहे एक ट्रक के कारण हुई है.

इस पूरे मामले को लेकर पप्पू यादव ने बताया कि वह शुक्रगुजार हैं भगवान के कि सब लोग सुरक्षित हैं. ट्रक के ओवरटेक करने के कारण यह दुर्घटना हुई है. पप्पू यादव का कहना है कि इस दुर्घटना में करीब 11 लोग घायल हुए हैं. इसमें उनकी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और दिनेश के अलावा कुछ लोगों के हाथ टूट चुके हैं. किसी के शरीर में चोट है तो किसी के सीने में चोट आई है. बीएमपी के दो सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ एस्कॉर्ट के ड्राइवर को काफी चोट आई है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *