NAUGACHIA: रविवार को मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित मैरीओट फाईवस्टार होटल में बिहपुर निवासी हरीलाल साह के पुत्र घनश्याम कुमार को शिक्षक संस्थान के छात्रों के लिए आयोजित समारोह में देशभर के कुल 110 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। घनश्याम के द्वारा ग्रामीण शिक्षा के उपर अपने विचार रखा था साथ ही ग्रामीण शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया था। यह अवार्ड मुख्य अतिथि पद्मश्री कनूभाई टेलर, सांसद लंबी समेत अन्य दिग्गज हस्तियाें ने घनश्याम को प्रदान किया।
बता दें कि बिहपुर निवासी घनश्याम कुमार ने अपनी मेघा का डंका राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से बजाया है। उनके उत्कृष्ट लेखन निबंध और भाषण को देखते हुए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड ने इन्हें ट्रॉफी मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया था। नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार व राहुल कुमार, अंकित शर्मा आदि ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के अलावे पूर्व में चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्विज में भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इधर घनश्याम को बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र व टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभी व्याख्याता ने बधाई दी है।