20230107 070905

नवगछिया: रिश्वतखोरी के विरुद्ध केस दर्ज होने पर राजस्व कर्मचारी घर छोड़कर फरार, संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारी

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय नारायणपुर में कार्यरत राजस्व कर्मचारी नीलांबर मिश्रा का रिश्वत मॉगने का ऑडियो एवं वीडीओ क्लिप वायरल होने के बाद भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार के निर्देश पर नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार के द्वारा भवानीपुर ओपी क्षेत्र के चकरामी निवासी अमित झा के आवेदन पर राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में रिश्वतखोरी की प्राथमिकी दर्ज की है।

इस बारे में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध केस दर्ज होने के बाद भवानीपुर पुलिस उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस द्वारा पुछताछ में ग्रामीणों द्वारा बताया गया की रिश्वत खोर राजस्व कर्मचारी चकरामी गॉव स्थित किराए के आवास में रहता था। जहॉ खुलेआम बिचौलिया की मिलीभगत से रिश्वत खोरी का अड्डा बना हुआ था। अवैध रूप से शराब एवं शवाब का भी दौड़ चलता था।

रिश्वतखोरी का केस दर्ज होने के साथ ही कर्मचारी किराए के मकान में ताला लगाकर रातों-रात फरार हो गया है। वहीं अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया की मामले में नीलांबर मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। इसके बदले तीन हल्का का प्रभार तीन अलग अलग राजस्व कर्मचारी को दिया गया है। जिसमें सिंहपुर पूरब का प्रभार राजस्व कर्मचारी भरत कुमार झा एवं बैकठपुर दुधैला का धीरज कुमार और शहजादपुर का रविशंकर कुमार को प्रभार देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *