NAUGACHIA: खरीक थाना कांड संख्या- 315/22, मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम मामले के अभियुक्त तेलघी निवासी शिवम कुमार राय को इम्पेरियल ब्लू ब्रांड 750 एमएल का 1 बोतल, ऑफिसर चॉइस 180 एमएल का 14 पाउच कुल 3.270 लीटर विदेशी शराब के साथ तेलघी से गिरफ्तार किया गया।
मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज (Naugachia Sp Sushant Kumar Saroj) ने बताया कि कांड दर्ज कर शराब कारोबारी को सोमवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी में खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, एएलटीएफ प्रभारी बिहपुर चंदन दुबे एवं सशस्त्र बल शामिल थे।