BHAGALPUR: पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के डॉक्टरों पर एक बच्चे के इलाज में लापरवाही के कारण मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर बवाल काटा है । दरअसल भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले का रहने वाला 12 वर्षीय सुमित लोदीपुर में सुबह ट्रक के धक्के से घायल हो गया था। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वही उसका एक्सरे भी कराया गया था। लेकिन कहीं से भी कोई फ्रैक्चर नहीं बताया गया। बच्चे को ब्लड चढ़ाने की बात डॉक्टरों के द्वारा कही गई। परिजनों ने बताया कि बच्चे का ओ पोजिटिव ब्लड ग्रुप था लेकिन डॉक्टरों ने सुमित को बी पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दीया। ब्लड चढ़ने के क्रम में ही बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद से परिजन काफी आक्रोशित हो गए और डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग करते दिखे।
परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मासूम बच्चे की मौत हुई है। वही परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल में कोई सुनने वाला भी नहीं है। काफी मिन्नत के बाद इलाज की गई और उसमें भी लापरवाही बरती गई। जिसके कारण बच्चे की मौत हुई है।