रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा ओपी थाना क्षेत्र के खैरपुर कदवा पंचायत में गोला टोला निवासी अशोक भगत उर्फ बौकू एवं उसके भाई रत्नेश भगत की घर आज शाम करीब छः बजे आग लग गई. परिजनों की मानें तो अशोक भगत के घर जल रहे दीए की चिंगारी से घर में आग लगी है. आग जब लगी तो उसके घर में कोई सदस्य नहीं थे. सभी सदस्यों बगल में शंकर मंडल के यहां हो रहे शादी समारोह में चले गए थे.
आग लगने से अशोक भगत और उसके भाई रत्नेश भगत के दो-दो घर पूरी तरह जल कर राख हो गई है. आग लगने के बाद जब तक लोगों की नजर पड़ी, तब तक उसकी लपटें इतनी तेज हो चूकी थी कि उस आग पर काबू पाना हर किसी को मुश्किल था. घटना की सूचना मिलते हीं आधे घंटे में ढोलबज्जा थाना की दमकल गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंच गई, वहीं एक और दमकल (अग्निशमन) की गाड़ी नवगछिया से बुलाई गई.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्नि पीड़ितों ने बताया कि अशोक भगत के दो घर, डेढ़ लाख रुपए व तीन बकरियां समेत करीब ढाई लाख की संपत्ति का नुक़सान हुआ है. वहीं रत्नेश भगत के भी दो घर समेत उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए की अन्य सामान व बक्से में रखे पचास हजार रुपए जल जलने से नुकसान हुआ है.