रिपोर्ट – सुनील सेठ , कैमूर
KAIMUR: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के एक क्लीनिक में डॉक्टर द्वारा गलत आप्रेशन करने से एक मरीज की मौत हो गई। मृतक बेलावं थाना क्षेत्र के बेलावं निवासी स्वर्गीय रामाधार सिंह के 50 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह हैं.
क्या है मामला
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व में भगवानपुर के निजी क्लीनिक आरबी हेल्थ क्लिनिक सेंटर एवं फैक्चर हॉस्पिटल में एक डाक्टर को दिखाया गया था। जिनके बायां पैर में दर्द था तो डॉक्टर द्वारा बोला गया था कि पैर में रड लगाकर मेरे द्वारा ऑपरेशन कर ठीक कर दिया जाएगा। जहां ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत हो गई है।
कहते हैं मृतक के भाई
वही इस संबंध में मृतक के भाई राजनाथ सिंह ने बताया कि पैर में दर्द था जहां डॉक्टर द्वारा चिर फाड़ करने के दौरान मरीज का मौत हो गया। लेकिन डॉक्टर द्वारा बोला गया कि यहां से चंदौली हॉस्पिटल के लिए ले जाइए। जब चंदौली ले जाया गया तो वहां के चिकित्सक ने बोला कि आपका मरीज पहले ही मर चुका है। जिसके बाद वापस लाया गया तो चिकित्सक ने क्लीनिक को बंद कर वहां से भाग गया था। जिसके बाद परिजन वहां हंगामा करने लगे । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया।
कहती है मृतक की पत्नी
वही इस संबंध में मृतक की पत्नी इंद्रावती देवी ने बताया कि भगवानपुर सरकारी अस्पताल के बगल में सुभाष डॉक्टर के द्वारा एक किलनिक खोला गया है जहां उसी क्लीनिक में अपने पति को ले जाकर इलाज कराने पहुंचे हुए थे। जहां आज की रात लगभग 2:00 बजे डॉक्टर द्वारा पति के पैर का ऑपरेशन किया जा रहा था। जहां ऑपरेशन के दौरान ही पति का मौत हो गया था। जिसके बाद वहां से दो-तीन चिकित्सक आए हुए थे बाहर से वह अपने वाहन से वहां से निकल पड़े। पत्नी इंद्रावती देवी का कहना है कि डॉक्टर सुभाष द्वारा ही पति का ऑपरेशन करने के दौरान मौत हो गया है। इधर शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। जहां पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर आगे की जांच की जा रही है।