रिपोर्ट – सुनील सेठ, कैमूर
KAIMUR: कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर पूरब पटना मोड़ के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। जो रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी डाउन लाइन पर पश्चिम की तरफ से आ रही ट्रेन ने धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस और जीआरपी भभुआ रोड को दी गई जहां सीमांकन विवाद के कारण 2 घंटे से डाउन रेलवे ट्रैक के किनारे ही डेड बॉडी पडा रहा।
फिर आउटर सिग्नल के बाहर शव होने के कारण 2 घंटे बाद मोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। मृत व्यक्ति लोअर, टी शर्ट, और पीला रंग का गमछा लिया हुआ है। उसके पैकेट से किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिल पाया है। चेहरा बुरी तरह ट्रेन से कुचला जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मोहनिया थाना के एएसआई राजू कुमार बताते हैं कि सूचना मिला था वह एन एच 30 रोड के पास पटना मोड़ के समीप रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस पहुंची डाउन रेलवे ट्रैक के किनारे डेड बॉडी पड़ा हुआ था। अभी पहचान नहीं हो पाई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा जा रहा है ।