20221111 041902

Naugachia: भारतीय किक बॉक्सिंग कप्तान संतोष कुमार तिरंगा ओढ़े सिल्वर मैडल के साथ पहुंचे कदवा, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बीते 2 नवंबर से 6 नवंबर तक नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में, आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में, भारत की ओर से कप्तानी करते हुए भागलपुर जिला के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के पकरा टोला कदवा के मेडलिस्ट लाल संतोष कुमार(26) आज अपना घर कदवा पहुंचे. संतोष भारत माता की तिरंगा ओढ़े सिल्वर मैडल से सुशोभित थे. जो उन्हें चैम्पियनशिप में सम्मान पूर्वक मैडल के साथ तिरंगे से शरीर पर ओढ़ाया गया था. जिसे देख कदवा के हर लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. संतोष दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को अपने कोच के साथ भागलपुर पहुंचे थे. आज सुबह वह बिक्रमशिला सेतु पथ होकर पहले नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर पहुंच कर माता की पूजा अर्चना की. जहां नवीन कुमार निश्चल ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया. उसके बाद संतोष कदवा के मिलन चौक स्थित आवासीय मान्या पब्लिक स्कूल परिसर पहुंचे.

जहां संतोष को पहुंचते हीं वहां उपस्थित सैकड़ों लोग भारत की जय और संतोष भैया जिंदाबाद जैसे नारे लगा रहे थे. वहीं संतोष के स्वागत के लिए फोरलेन सड़क से लेकर स्कूल परिसर तक दो पंक्तियां में खड़े स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने संतोष के उपर पुष्प वर्षा किए और स्कूल के प्राचार्य काजल सिंह, डायरेक्टर मुकेश सिंह के साथ पंचायत के मुखिया नरेश ने संतोष कुमार का अभिनंदन करते हुए सम्मान पूर्वक साथ लेकर मंच की ओर बढ़े. जहां समारोह पूर्वक स्कूल के प्राचार्य काजल सिंह व डायरेक्टर मुकेश कुमार ने मंचासीन संतोष को बूके भेंट कर सम्मानित किया.

वहीं पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, सरपंच सिराज साह, उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय राय, कृषि सलाहकार हितेश चंद, मंच का संचालन कर रहे शिक्षक प्रभाकर सिंह, वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार रवि, राजकपूर उर्फ राजू, सोनू कुमार जायसवाल. दिलीप कुमार साह, विनय सिंह, रोबिन कुमार, राजीव कुमार राय व स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने संतोष को पुष्पमाला पहनाकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया है. मुखिया नरेश सिंह ने कहा कि- संतोष के इस उपलब्धि से हम सभी काफी गौरवान्वित हैं. संतोष अपने गांव व जिले के साथ-साथ अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसे होनहार प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. साथ हीं मुखिया ने कहा- संतोष काफी गरीब महादलित परिवार से आते हैं. हम लोग भी पंचायत स्तर से उन्हें मदद करने की प्रयास कर रहे हैं.

वहीं संतोष ने देश के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि- इंसान का हाइट व वेटट कुछ भी नहीं होता है. दुनिया में कोई भी आदमी कुछ भी करना चाहे तो, वह उस काम के लिए मेहनत करने लग जाए तो, वह दिन दूर नहीं रहेगा, जिसे उस काम से लोगों को गौरवान्वित महसूस नहीं होना पड़े. युवाओं व बड़ों को कहा कि अपने बच्चों पर ध्यान दें कि वह किस ओर जाना चाहते हैं और उसके एक्टिविटी को देख कर, उसे जाने दी जाय. जिस समय हम भी किक बॉक्सिंग में कदम रखे थे, उस समय मेरे पापा भी मना करते थे. क्योंकि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानते थे. लेकिन जब उन्हें लगा कि यह कुछ करना चाहते हैं तो मुझे छोड़ दिया और मैं कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया और जो मैं सपने में नहीं सोचा था आज उस मुकाम पर पहुंच गया हूं.

मेरे कोच साहब ने कहा था तुम एक दिन बहुत अच्छा करेगा और मैं उनके कहने पर कठोर मेहनत करना शुरू किया और पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. मैंने पीछे उस दिन मुड़कर देखा जिस दिन छः नवंबर को भारत माता की तिरंगा झंडा मेरे शरीर पर आया और मुझे सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. उस समय मेरे दिल के अंदर एक अजीब सी उत्तेजना और आंखों में खुशी के आंसू इस तरह झकझोर रहा था कि मैं अपने आसपास के पंचायत के लोगों को देखना चाहता था. लेकिन, कोई नहीं मिले. फिर हिम्मत आया- एक न एक दिन हम अपनों के साथ सामना जरूर होंगे.

गोल्ड मेडल से एक कदम पीछे रह गए संतोष: गोल्ड मेडल से एक कदम पीछे रहे भारत के किक बॉक्सिंग सिल्वर मेडलिस्ट संतोष कुमार ने बताया कि- अंडर10 सिलेक्शन वर्ल्ड चैंपियनशिप होता है तो अगले साल 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप इटली में होने वाली है. उसमें मुझे ट्रायल देने कहा गया है. जिसकी तैयारी में लगा हूं. जल्द ही उस मुकाम को भी हासिल कर लूंगा.

जिप नंदनी सरकार ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप खिलाड़ी संतोष को किया सम्मानित: किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप खिलाड़ी संतोष कुमार को नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने भी उनके आवास पहुंच कर अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए संतोष के उज्जवल भविष्य की कामना किया है. इस अवसर पर भाजपा प्रखंड महामंत्री शुभाशीष, समाजसेवी प्रिंस प्रभात व न्याय मित्र उमेश राम के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *