रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के एनएच-31 पर इमेरजैंसी सेवा नंबर-112 की वाहन में तैनात एक चालक की आज देर शाम पकरा मोड़ समीप एक वाहन से धक्का लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नवगछिया के महदत्तपुर निवासी अमित कुमार उर्फ पंकज के रुप में हुई है. विश्वसनीय पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार उर्फ पंकज दिन की ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहे थे.
जहां रास्ते में ही पकरा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लग कर गिरे अमित की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए, मूकेश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने उसे ऊठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.