रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के बाल भारती सह गौशाला रोड के गौशाला प्रांगण में सात दिवसीय गौपाष्टमी मेला का शुभारंभ मंगलवार को गोपाल केजरीवाल द्वारा गौ पूजन के साथ शुरू हो गया है. इस अवसर पर बिधायक नरेंद्र कुमार नीरज, कमिटी उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, सचिव रामप्रकाश रुंगटा, जगदीश मावण्डिया, डॉ बीएल चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौशाला मंदिर परिसर में गौ माता की पूजा की. मौके पर भागलपुर के एक श्रद्धालु ने अपनी माँ के नाम पर एक साहीवाल गाय की दान मी किया है. जिसका माँ के नाम पर लक्ष्मी नाम रखा है. इसके बाद वर्ष 2009 में नवगछिया के गौशाला का उद्धार करनेवाले कलकत्ता के बाल व्यास श्रीकांत शर्मा के देखरेख में भागवत कथा के पहले दिन भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई. जहां 108 कलश लेकर महिलाओ ने पूरे बाजार में भ्रमण किया.
कलश शोभायात्रा में नगर परिषद के निवर्तमान चेयरमैन प्रीति कुमारी, डब्लू यादव, सहित बिनोद मण्डल, मुरारी चिरानिया, मुकेश राणा सहित अन्य बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
संध्या समय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के व्यास पीठ पर बैठे बाल व्यास प श्रीकांत शर्मा ने कहा कि- भागवत कथा से गोविंद मिलता है. भागवत कथा श्रवण से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. साथ ही उन्होंने कहा कि- जिस तरह दवाईयोंके सहारे शरीर को ठीक से चलाया जाता है, उसी प्रकार भजन के सहारे मन को भी ठीक से चलाया जा सकता है. इस कार्यक्रम में भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं के अलावे पुरुषों ने भी भाग लिया था. बताया जा रहा है कि-
जीवन की व्यथा से मुक्ति दिलाता है कृष्ण की कथा – बाबा श्रीकांत जी महाराज
नवगछिया के बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में आयोजित सात दिवसीय मेला सज्ञ श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होने पर. पहले दिन कोलकाता से आये संत श्रधेय बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने अपने प्रवचन में नमस्कार के महातम्य बताते हुए नमस्कार करने से मनुष्य भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का अधिकार प्राप्त करता है. सामान्यतः लोग हाथ से प्रणाम करते हैं लेकिन, सच्चा भक्त भगवान को हृदय से नमस्कार करता है. नमस्कार का अर्थ समर्पण होता है. अर्जुन जब भगवान को नमस्कार करते हैं तो वे भगवान के प्रति पूर्ण समर्पित हो कर कहते हैं, भगवन मुझमें आपको जो शोधन करना है करें. जिसके बाद सभी जानते हैं कि अर्जुन के पूर्ण समपर्ण से गीता का ज्ञान विश्व को मिला. बाबा ने कहा कि ज्ञान होना ही शिव तत्व है. सारा संसार हमसे दूर हो सकता है. सो जाते हैं तो जगत दूर होता है. जागते हैं तो सपना समाप्त हो जाता है. लेकिन हरेक स्थिति में ईश्वर हमारे साथ रहता है. बाबा ने कहा कि- अगर जाने लायक कोई तीर्थ है तो, वह गोविंद के श्रीचरणों में हैं. बाबा ने जोर देकर कहा कि अपने जीवन की व्यथा को जब कृष्ण की कथा से मिला दोगे तो, जीवन आनंदमय हो जाएगा.
बाबा ने कई तरह के भजनों यथा नैना नंदलाल के नुकीले और कटीले हैं, जैसे गोविंद भजनो भजनों के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. इससे पूर्व सुबह मारवाड़ी विवाह भवन से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें बाबा श्रीकांत शर्मा भव्य रथ पर सवार थे. पारंपरिक नृत्य मंडली कलश शोभा यात्रा में अपने अनुपम नृत्यों का प्रदर्शन कर रहे थे. कलश शोभायात्रा मारवाड़ी विवाह भवन से निकल कर यज्ञ स्थल तक पहुंची. जिसके बाद बाबा का प्रवचन आयोजित किया गया. मंच पर समाजसेवी अजय कुमार रूंगटा, रामप्रकाश रूंगटा, नवरत्न वर्मा, रामोतार चौधरी के द्वारा बाबा का माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में जयमान राजेन्द्र यदुका, कैलाश यदुका, अमित यदुका, सुभाषचंद्र वर्मा, गोविंद केडिया, सौरभ गर्ग, कन्हैया यदुका, अरुण यदुका, मनोज यदुका, संतोष यदुका, संदीप यदुका, रमेश सर्राफ, रवि केजरीवाल, संतोष अग्रवाल, राजेश सर्राफ, गोविंद केडिया, विजय शर्मा, सौरभ नारनोली, संजय यदुका, सोनू शर्मा, अजय शर्मा, दयानंद यदुका, श्रवण यादुका, अरुण यादुका, मनोज चौधरी, शंभू रुंगटा, मनोज अग्रवाल, किशन यदुका की भी भागीदारी है.