रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बिहपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर रत्ती पंचायत के कोरचक्का गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला निकल कर सामने आया है। जमीनी विवाद के बाद एक भाई ने, अपने ही भाई को कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से मार डाला। बताते चलें कि कोरचक्का गांव के मिश्री सिंह के पुत्र गनौरी और फूलों सिंह के बीच सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू हुआ।
बात बढ़ते-बढ़ते यहां तक बढ़ गई कि गनौरी सिंह ने धारदार कुल्हाड़ी लेकर अपने भाई फुल सिंह पर अंधाधुन वार करना शुरू कर दिया। जिससे वह वहीं पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और गनौरी सिंह वहां से भाग निकला।लहुलुहान फूलों सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है और उसके भाई गनौरी सिंह की तलाश की जा रही है।