रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बीते 17 अक्टूबर की देर रात आलू की खेती करने के लिए बासा पर सो रहे गरैया ढोलबज्जा निवासी संचू शर्मा के पुत्र कांति शर्मा की हत्या के बाद कांड में संलिप्त चार अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मृतक के पुत्र कृष्णा कुमार को पुलिस ने घटना के अगले हीं दिन गिरफ्तार कर चूकी है. कृष्णा के गिरफ्तारी के बाद हीं पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया था. बताया जा रहा है कि- घटना के पहले जिस मोबाइल फोन से मृतक पुत्र कृष्णा ने गायत्री देवी व अपराधियों से बात कर लाइनर का काम कर रहे थे. उस मोबाइल फोन को कृष्णा कुमार ने जमीन के अंदर गाड़ दिया था. जिसे ढोलबज्जा पुलिस ने कृष्णा के साथ गाड़ा गया मोबाइल बरामद किया गया था. गहनता से पूछताछ में बताया गया था कि मृतक कांति शर्मा की पहली पत्नी गायत्री देवी व पुत्र कृष्णा कुमार ने जमीन में हिस्सा लेने के फिराक में हीं षड्यंत्र के तहत कांति शर्मा की हत्या पहली पत्नी गायत्री ने अपना दुसरा पति पूर्णियां जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीमाता गांव निवासी सत्यनारायण मंडल के पुत्र खगेश मंडल उर्फ राकेश मंडल से करवा दी थी.
जिस पर ढोलबज्जा पुलिस सख्ते में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए, खगेश मंडल उर्फ राकेश मंडल के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. खगेश मंडल ने गिरफ्तारी के बाद अपना अपराध कबूल करते हुए अपने बयान में इस घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीमाता गांव निवासी दीपू ऋषि के पुत्र रघु ऋषि, कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा चांदपुर टोला मोरसंडा गांव निवासी सोसन मंडल के पुत्र बबलू मंडल व जागो मंडल के पुत्र बिछो मंडल का नाम बताया गया.
जिसके निशानदेही पर रघु ऋषि, बबलू मंडल व बिछो मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चारों अभियुक्त को ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं अब बचे हुए प्राथमिकी अभियुक्त गायत्री देवी व अप्राथमिकी अभियुक्त खोखा ऋषिदेव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.