रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के नगर स्थित नया टोला में स्टूडेंट फोर सेवा के तत्वावधान में नवगछिया इकाई में स्वदेशी को अपनाते हुए दिपावली के अवसर पर मिट्टी की दीप वितरण किया गया. स्टुडेंट्स फोर सेवा के विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने कहा- हम सभी कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी को अपनाते हुए मिट्टी से बने दिए का वितरण समाज में घर-घर जाकर किया और सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक दीपावली एवं छठ पर्व में मिट्टी के दीप का उपयोग करें.
वहीं नगर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, श्रीओम सिंह ने कहा कि अभाविप के द्वारा यह कार्य काफी सराहनीय है. वही मौके पर अनुज चौरसिया, अरविंद सिंह, श्रीओम सिंह, नगर मंत्री शिवम झा, नगर सह मंत्री कृष्ण, अभाविप कार्यकर्ता राहुल शर्मा, आर्यण, केशव, विद्यापति, रवि, कृष्ण कुमार भारती, किशोर कुमार, ब्रजेश कुमार, अमर कुमार, केशव, रंजन शदाशिव, आदि मौजूद थे.