Priyanshu Advt.

Naugachia: कदवा के पचगछिया चौक समीप दिपावली के अवसर पर धमाकेदार ऑफर के साथ खुला प्रियांशु डिजिटल केंद्र, खरीददारी पर मिल रही विशेष छूट

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: धनतेरस व दिपावली के अवसर पर खरीदारी करने वाले के लिए सुनहरा अवसर. आज कदवा के पचगछिया टोला चौक समीप, फोरलेन सड़क से पूरब ठाकुर सिंह के मकान में धमाकेदार ऑफर के साथ खुला प्रियांशु डिजिटल केंद्र. जहां उपलब्ध एलईडी टीवी, मोबाइल फोन व विभिन्न प्रकार के बिजली उपकरणों पर मिल रही विशेष छूट.

केंद्र के प्रोपराइटर राहुल कुमार ने मोबाइल नंबर- 7546097637/9199432808 जारी कर बताया कि- विभिन्न प्रकार की मोबाइल फोन भिवो, एमआई रियल-मी, ओप्पो, सैमसंग पर 3 फीसदी व एलईडी टीवी पर ऑनलाइन दामों से भी 10 फीसदी की अतिरिक्त ग्राहकों को छूट दी जा रही है. वहीं मोबाइल फोन लेने वाले के लिए लोन की सुविधा भी दी जा रही है. जिसे विभिन्न किश्तों में भुगतान किया जा सकता है.

संचालक राहुल कुमार ने बताया कि- यहां स्मार्टफोन सेल, मोबाइल रिपेयरिंग, आधार कार्ड प्रिंट, फॉर्म ऑनलाइन, फोटो स्टेट, डीटीएच सेटअप बॉक्स, जमीन का रसीद, मोटेशन ऑनलाइन, पैन कार्ड, बिजली का सामान, बिजली मीटर का ऑनलाइन, लेमिनेशन, पैसा जमा व निकासी के साथ-साथ सभी कंपनियों की एलईडी टीवी सेल तथा रिपेयरिंग भी किया जाता है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *