images 2

Naugachia: हथियार की नोंक पर बदमाशों ने पिकअप और हाइवा चालक से ₹73 हजार की लूट

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास एक सर्विस सेंटर पर गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को हाइवा और पिकअप वैन के चालक से अज्ञात अपराधियों ने ₹73 हजार लूट लिए. घटना की बाबत हाइवा मालिक सह चालक बांका के रजौन के सिकनपुर निवासी राजीव कुमार ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी मिली है कि हाइवा चालक सह मालिक रजीव कुमार और पिकअप चालक लक्खीसराय निवासी ब्रह्म विष्णु तांती के वाहनों में कुछ खराबी आ गयी थी. दोनों ने अपना अपना वाहन बैंक ऑफ इंडिया के पास वाले सर्विस सेंटर पर लगा दिया था.

इसी बीच कम उम्र के ही करीब तीन लड़के वहां हथियार के साथ आ धमके और पहले हाइवा के मालिक सह चालक से 50 हजार रुपये जबरन ले लिए और इसके बाद पिक अप चालक से 23 हजार रुपये छीन लिए. सभी अपराधी पैदल ही मौके पर आए थे और घटना को अंजाम दे कर पैदल ही भाग गए. चालकों ने बताया कि अपराधियों की संख्या तीन से चार थी.

तीन अपराधी प्रत्यक्ष रूप से घटना को अंजाम दे रहे थे जबकि एक अन्य अपराधी सड़क पर खड़ा था. राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह की घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है. जबकि दूसरी तरफ नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *