IMG 20221014 WA0010

Naugachia: एपीएचसी ढोलबज्जा में, टीबी मरीजों की जांच के लिए डीएमसी सेंटर किया गया चालू

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में, टीबी मरीजों की जांच के लिए डीएमसी सेंटर चालू कर दी गई है। जहां अब टीबी के संभावित मरीजों की जांच अस्पताल में हीं होगी. ढोलबज्जा अस्पताल में डीएमसी सेवा की शुरुआत कराने को लेकर वहां के ग्रामीणों द्वारा बहुत दिनों से प्रयास किया जा रहा था. वहां डीएमसी सेंटर चालू हो जाने से अब कोसी पार के तीनों पंचायतों एवं सीमावर्ती तीन जिले के मरीजों को जांच के लिए नवगछिया, भागलपुर या अन्यत्र जगह नहीं जाना पड़ेगा. गुरुवार को ढोलबज्जा एपीएचसी में डीएमसी सेंटर चालू होने के साथ ही कुल 30 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई.

जिसमें टीबी के संभावित 14 मरीजों की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किया गया है. जिसका यहीं लैब में जांच कर रिपोर्ट व दवाई दिया जाएगा. जांच टीम में एसटीएलएस शंकर कुमार, एसटीएस मनीष माधव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ कुंदन रानी, लैब टेक्नीशियन तारा कुमारी, एएनएम अनिता कुमारी, राजा कुमार व मेघनाथ मेहतर के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *